18 नवंबर 2010

बिहार में छठे चरण का घमासान

बिहार के फाइनल का ये अंतिम महासंग्राम है..... इस महासंग्राम में पांच जिलों की छब्बीस सीटों का फैसला होना है.....। छठे चरण में 60 लाख 7 हजार 706 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे...इनमें 27 लाख 64 हजार 578 महिला मतदाता हैं........ये सभी मतदाता 426 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे....जिसमें से 43 महिला उम्मीदवार हैं।
छब्बीस में से 18 विधानसभा क्षेत्रो में सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे... जिन सीटों पर दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे....वो सीटें हैं...भभुआ, चेनारी, चैनपुर, नोखा, सासाराम, डेहरी, दिनारा, काराकाट, गोह, औरंगाबाद, नवीनगर, रफीगंज, कुटुम्बा, गुरूआ, बाराचट्टी, शेरघाटी, टिकारी और इमामगंज....बाकी की आठ सीटों पर सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होंगे।
छठे चरण में दस सीटों पर सोलह से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में है....सासाराम में सबसे अधिक इकत्तीस उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं...जबकि मोहनिया, चेनारी, कुटुम्बा और इमामगंज में सबसे कम दस-दस उम्मीदवार चुनावी समर में किस्मत आजमा रहे हैं.।
मतदाताओं की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदाता सासाराम में हैं जबकि सबसे कम मतदाताओं की संख्या कुटुम्बा में हैं....।
पिछले चुनाव के मतदान प्रतिशत की बात करें तो इन पांचो जिलों के छब्बीस सीटों पर 47.35 फीसदी औसत मत पड़े......अलग-अलग जिलों की मतादन प्रतिशत की बात करें तो बक्सर में 47.94 फीसदी, कैमूर में 54.17 फीसदी, रोहतास में 49.35 फीसदी, औरंगाबाद में 47.05 फीसदी औऱ गया में 38.96 फीसदी मत पड़े थे....।

कोई टिप्पणी नहीं: