13 नवंबर 2010

छठ संपन्न, लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियां शुरू

लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो चुका है. इसके साथ ही बिहार में एक बार फिर लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. 20 नवंबर को बिहार विधानसभा के छठे चरण का मतदान होना है. छठे चरण में छह ज़िलों की कुल 26 सीटों पर मतदान होंगे. जिनमें बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया की पाँच सीटों पर लोग मतदान करेंगे. सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चीत करने के लिये चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है.
 छठे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की क़िस्मत दांव पर लगी होगी. जिसमे आरजेडी के अजीत चौधरी, जगदानंद सिंह, महाबली सिंह, जेडीयू की श्यामप्यारी देवी, छेदी पासवान, बिजेपी के रामेश्वर चौररसिया,सुखदा पांडे, बीएसपी के हृदय नारायण सिंह, अखिल जन विकास दल के ददन पहलवान अपना- अपना भाग्य आजमायेंगे. कुल मिलाकर आखिरी चरण के मतदान में विभीन्न पार्टियों के
बीच जोरदार टक्कर होने वाली है. खासकर जेडीयू और आरजेडी के बीच कांटे का मुकाबला नजर आता है. अब तक संपन्न हुए पांच चरणों के मतदान में सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही हैं. इसलिये कोई भी इस आखिरी जंग में जीत के लिये कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. 

कोई टिप्पणी नहीं: