बिहार के फाइनल के लिए चार चरण के महासंग्राम के बाद अब बारी पांचवे महासंग्राम की बारी है....प्रदेश के दौ सौ तैंतालीस सीटों के लिए छह चरणों में हो रहे चुनाव में पांचवे चरण में आठ जिलों की पैंतीस सीटों के लिए घमासान हो रहा है। पांचवें चरण में शेखपुरा, नालंदा, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद और नवादा जिलों की सभी विधानसभा सीटों के साथ-साथ पटना के चार और गया के पांच विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं.... इस चरण में में 35 सीटों के लिए 490 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं.... जिसमें 44 महिला प्रत्याशी और 178 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
इन चार सौ नब्बे उम्मीदवारों की किस्मत के फैसले के लिए 81 लाख 57 हजार 832 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.... जिसमें 37 लाख 43 हजार 342 महिला मतदाता हैं... इन मतादाताओं के लिए 10 हजार 400 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.... जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में 7 हजार 840 औऱ शहरी क्षेत्र में 1135 मतदान केंद्र हैं। छह विधानसभा सीटों पर सोलह से अधिक उम्मीदवार होने की वजह से एक से ज्यादा वैलेट यूनिट लगाए गये हैं...
गया टाउन औऱ अरवल में सबसे अधिक ग्यारह-ग्यारह उम्मीदवार हैं..जबकि सबसे कम आठ उम्मीदवार शाहपुर सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं। सतारूढ़ पार्टी जेडीयू ने 23 और उसकी सहयोगी बीजेपी ने 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं...जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के 20, और उसकी सहयोगी एलजेपी के 15,एनसीपी के 20,बीएसपी के 34 और कांग्रेस के पैंतीस उम्मीदवारों की किस्मत पांचवे चरण में दाव पर लगी हुई है। पांचवें चरण के चुनाव में जिन दिग्गजों के भाग्य का फैसला होने वाला है उसमें मंत्री हरिनारायण सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, जीतन राम मांझी, प्रेम कुमार,
जेडीयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, श्याम रजक, प्रदेश महिला कांग्रेस प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष सुनीला देवी का नाम प्रमुख हैं। अब तक विधानसभा की 182 सीटों के लिए मतदान का काम पूरा हो चुका है....इस चरण में पैंतीस सीटों के लिए घमासान जारी है.... और आखिरी यानि की छठे चरण में छब्बीस सीटों पर चुनाव होना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें