30 अक्तूबर 2010

चौथे चरण में भी आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार

 बिहार के फाइनल में चौथे चरण में भी आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है...... इस चरण में 91 उम्मीदवार ऎसे हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.... इन 91 उम्मीदावारों में से 49 पर हत्या और हत्या की साजिश जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।
चुनाव सुधारों की दिशा में काम कर रहे संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स  और नेशनल इलेक्शन वॉच की ओर से जारी आंक़डों के मुताबिक चौथे चरण में भी सभी राजनीतिक दलों ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को टिकट दिया है..इस रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण में आरजेडी ने सबसे अधिक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है....आरजेडी की ओर से बासठ फीसदी उम्मीदवार दागी है.... 
आरजडेडी के बाद बीजेपी का नंबर आता है....जिसने तीरपन फीसदी दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया.... बीजेपी के बाद तीसरे नंबर पर कांग्रेस है जिसके इकतालीस फीसदी उम्मीदवार दागी है..... जबकि इस क्रम में चौथे नंबर पर आने वाली एलजेपी के चालीस फीसदी उम्मीदवार दागी है..... दागी उम्मीदवारों को टिकट देने में जेडीयू भी पीछे नहीं हैं और उसके अड़तीस फीसदी उम्मीदवार दागी है.... मायावती की पार्टी में भी दागियों का बोलबाला है और उसके सैंतीस फीसदी उम्मीदवार दागी है.....।
आंक़डों के मुताबिक पहले चार चरणों में कुल 1237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं... जिसमें से 481 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं.... इनमें से 288 के खिलाफ संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.... चारों चरणों की समीक्षा की जाए तो बीजेपी के 73 में से 47, एलजेपी के 53 में से 32, आरजेडी के 122 में से 69, कांग्रेस के 171 में से 64, जेडीयू के 102 में से 54 और बसपा के 164 में से 62 उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: