बिहार के फाइनल का ये चौथा महासंग्राम है....इससे पहले तीन चरणों में हुए महासंग्राम में एक सौ चालीस सीटों के लिए उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है....और अब एक सौ तीन सीटों के लिए फैसला होना बाकी है। चौथे चरण के महासंग्राम में आठ जिलों के बयालीस सीटों के लिए फैसला होना है...।
यूं तो मतदान का समय सूबह सात बजे से शाम पांच बजे तक रखा गया है लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर अलौली, सूर्यगढ़ा, तारापुर, जमालपुर, कटोरिया, बेलहर, सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई में मतदान सूबह सात बजे से शाम तीन बजे तक ही होगा...चौथे चरण में कुल एक करोड़ अड़सठ लाख दौ सौ सैंतीस मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें चौवन लाख उन्नीस हजार दो सौ निन्यानवें पुरूष और पैंतालीस लाख चौहत्तर हजार दो सौ इकहत्तर महिला मतदाता है।
इन मतदाताओं के लिए दस हजा चार सौ मतदान केंद्र बनाए गये हैं....जिसमें से आठ हजार बेरासी ग्रामीण क्षेत्र में और दो हजार तीन सौ अठारह शहरी क्षेत्र में हैं... चौथे चरण में कई विधानसभा नक्सल प्रभावित है....लिहाजा यहां सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है....ताकि मतदाता बेखौफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें