13 अक्तूबर 2010

आमने सामने लालू- नीतीश

बिहार की जमीन पर राजनीतिक जंग हो रही है...और हर कोई अपनी जमीन मजबूत बनाने के लिए जनता से वादे करने में लगा हुआ है...मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में साइकिल योजना शुरू की थी....तो लालू उसके जवाब में मोटरसाइकिल बांटने की योजना बना रहे हैं। 
अब अगर लालू मोटरसाईकिल बांटने की बात कर रहे हैं तो फिर भला मुख्यमंत्री क्यों चुप रहते.....उन्होंने उल्टा लालू पर ही निशाना साध लिया और कहा कि वो मोटरसाइकिल तो बांट देंगे....लेकिन गरीब जनता मोटरसाइकिल में तेल कहां से डालेगी। 
शालीन अंदाज में विरोधियों पर निशाना साधने में नीतीश कुमार कभी पीछे नहीं रहते....लगे हाथों उन्होंने लालू के उस वादे को भी आड़े हाथों ले लिया की गरीब जनता को वो मुफ्त में बिजली कैसे बांटेंगे।
बहरहाल,रणभूमि में जुबानी जंग और वायदों की भरमार जारी है जो धीरे-धीरे औऱ तेज होती जाएगी....अब देखना ये है कि किसके वादे और किसका निशाना जनता के दिलों तक पहुंचता है।

कोई टिप्पणी नहीं: