छह चरण में हो रहे महासंग्राम के पहले चरण में सैंतालीस सीटों के लिए घमासान हो रहा है.और, पहले चरण के महासंग्राम से ही अगले पांच चरण के महासंग्राम की दिशा और दशा तय होगी। पहले चरण में सैंतालीस विधानसभा सीटों के लिए छह सौ छत्तीस उम्मीदवारों के बीच वर्चस्व की लड़ाई है.....जो जीतेगा वो विधायक बनकर विधानसभा पहुंचेगा...और जिस पार्टी के सबसे ज्यादा रणबांकुरे मैदान मारेंगे...उसे बिहार की सत्ता नसीब होगी।
यूं तो विधानसभा पहुंचने के लिए सात सौ ग्यारह प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा था....लेकिन चौवालीस लोगों के नामांकन का पर्चा रद्द होने और इकत्तीस लोगों के पर्चा वापिस लेने के बाद छह सौ छत्तीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं। सैंतालीस सीटों की जंग में सभी सीटों पर कांग्रेस और बीएसपी के रणबांकुरें विरोधियों से दो-दो हाथ कर रहे हैं.... जबकि बीजेपी के इक्कीस, जेडीयू के छब्बीस , आरजेडी के इकत्तीस और एलजेपी के सोलह योद्दा जीत का बिगुल बजाने को तैयार हैं...।
जीत का बिगुल कौन बजाएगा....औऱ किसके घर हार का सन्नाटा पसरेगा...ये जनता जनार्दन के हाथ हैं....और उनकी क्या राय है.... ये तो चौबीस नबंबर को पता चलेगा...फिलहाल जंग जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें