कहते हैं शब्दों के हेर फेर में अर्थ का अनर्थ हो जाता है और नुक्ते की हेर फेर में खुदा से जुदा हो जाता है, आपसे इस तरह की गलतियां न हो,,, दर्शकों और पाठकों की उम्मीदों पर आप खडा उतरें,,, इसलिए यहां पर कुछ बुनियादी जानकारियां हम आपसे बांट रहे हैं,
...................................
नुक़्ता- बिंदु
नुक्ता- Point ( For Eg- government’s Five-point programme explains…) उदाहरण- इस नुक्ते (point) पर ग़ौर करें...
नुक्ता-चीनी- (नुक़्ता नहीं लगेगा)
नुक़्ते वाले शब्द
.................................
अंदाज़ क़द क़ालीन ख़ुद्दार ग़ैर ज़बरदस्त दरवाज़ा
फ़ुज़ूल ( फ़िजूल नहीं)
अख़बार क़ाज़ी काफ़ी ख़रगोश ग़ुबार ज़िला दाग़ फ़ज़ीहत
अफ़सोस क़ायदा क़मीज़ ख़ामोश ग़म ज़ुल्म नज़रिया फ़क़ीर
अफ़सर क़ब्ज़ा कमज़ोर ख़ानाबदोश ग़लत ज़ालिम नज़ारा बर्ख़ास्त
अफ़वाह क़ायम काग़ज़ ख़ंजर ग़ुरूर ज़ाहिर नाजायज़ बेदख़ल
अज़ीम क़ानून क़ैदी ख़ैरियत गुज़र ज़हर नज़र बाक़ी
अर्ज़ी क़ुर्क़ी ख़तरनाक ख़्वाब (लिखें ऐसे लेकिन उच्चारण ख़ाब भी कर सकते हैं), ग़लीचा ज़ंजीर दाख़िल बाग़
आवाज़ क़रीब ख़ुमार ख़र्च ग़मगीन जहाज़ नफ़रत बग़ीचा
आफ़त क़ाबिल ख़ाली ख़यानत ग़ज़ब जज़ीरा नारेबाज़ी बाज़ू
आज़ादी क़ुरान ख़ुलासा ख़त्म ग़फ़लत ताक़त नब्ज़ बुख़ार
आज़माइश क़यामत ख़ादिम ख़लल चीज़ तक़दीर नक़ली बुज़दिल
औज़ार क़ब्र ख़िदमत ख़ामी ज़मीर तनख़्वाह नामज़द बुज़ुर्ग
इज़्ज़त क़र्ज़ ख़ाक ख़रीदार ज़माना तरीक़ा नमाज़ महज़
इजाज़त क़िस्म ख़स्ता ख़राब ज़मानत तफ़तीश परवाज़ माफ़िया
इंतज़ार क़सम ख़मियाज़ा ख़ानदान ज़ाहिर तर्ज़ पाकीज़ा मुख़तलिफ
इल्ज़ाम क़ैंची ख़ूबसूरत ख़ज़ाना ज़मीन तहज़ीब परवाज़ मुक़द्दमा
इज़हार किफ़ायत ख़याल ख़बर ज़ख़्मी तमीज़ पाकीज़ा मुख़ालिफ़
इज़ाफा क़िस्त ख़त ख़ुराफ़ात ज़रा ताज़िया फ़र्क़ मुआवज़ा
इक़रार क़िस्मत ख़ुदग़रज़ (खुदग़र्ज़ नहीं), बेग़रज़ ख़ून ज़रूरत तूफ़ान फ़िलहाल मज़दूर
उल्फ़त क़ुदरत ख़ुदा ग़रीब ज़ोर दराज़
मुनाफ़ा मुल्ज़िम माफ़ी मंज़ूर मौक़ा मज़ा मज़ार मक़बरा
मुक़द्दमा लज़ीज़ लिफ़ाफ़ा सज़ा सब्ज़ी साज़ सु्र्ख़ियां सख़्त
शोरो-ग़ुल शनाख़्त (शिनाख़्त नहीं) शरीफ़ शराफ़त बर्ख़ास्त बेदख़ल बाक़ी बाग़
बग़ीचा बाज़ू बुख़ार बुज़दिल बुज़ुर्ग रोज़ा रोज़ाना रमज़ान
रक़म रूख़्सत रोज़ हाज़िर हज़रत हल्क़ा हक़ हुक़ूक़ हिफ़ाज़त
यक़ीन
ख़ुलासा- Summarize करना (ना कि विस्तार से बताना...आमतौर पर इस शब्द का ग़लत इस्तेमाल होता है)
बेग़म- जिसे ग़म न हो
बेगम- lady, wife
एज़ाज़- किसी के सम्मान में
एजाज़- बुलंदी
फ़क़ीर
अर्ज़- अर्ज़ किया है...
अरज़- (कपड़े का माप)
1) Common mistakes during the pronounciation of Numbers-
गलत उच्चारण- सही उच्चारण
सत्ताइस- सत्ताईस
अठ्ठाइस- अठ्ठाईस
बत्तिस- बत्तीस
तेंतिस- तेंतीस
इकतालिस- इकतालीस....... and so on.
2) शासन, प्रशासन
क्षेत्र, क्षत्रिय, क्षेत्रीय
फ़सल,सफल, फल-फूल, फ़ज़ीहत, फ़ालतू, फ़र्क़
इज़ाफ़ा, मज़दूर, मिज़ाज, हाज़मा, हिज़्बुल, जज़्बा
ग़ैर-क़ानूनी, सुराग़, दाग़, बाग़, नग़मा
ख़ास ख़बर, आमिर ख़ान, कोयले की खान
ख़ज़ांची, ख़मयाज़ा, ख़तरनाक
क़द, क़ानूनी, काग़ज़, नक़द, मुलाक़ात
ज और ज़
........................
दस्तावेज़, ख़ारिज, मंज़िल, ताजा़, रमज़ान, रोज़ा, गुलज़ार, फ़र्ज़ी,फ़ुज़ूल, फ़र्ज़, हिफ़ाज़त, राज़, रेज़गारी, ताज़ा, रज़ामंदी, मंज़र,
मंज़िल, मज़दूर, मज़बूत, मज़ार, मज़ाक़, मंज़ूर, ज़रा, जल्दबाज़ी, जांबाज़, ज़ायक़ा, जायज़ा, ज़िला, ज़ुल्म, जालसाज़ी, मज़हब,
मरीज़, मर्ज़ी, मौज, रोज़गार, ज़ेवरात, ज़ोर, ज़मानत, ज़ाहिर, ज़िंदगी, ज़िक्र, ज़िद, ज़िम्मेदार, तक़ाज़ा, तेज़ी, मिज़ाज, नमाज़,
नज़ाकत, सज़ा, हिफ़ाज़त, नाज़ुक, नाराज़, मज़ाक़, फ़र्ज़, रज़ामंदी, बाज़ीगर, तमीज़, राज़ी, मेज़, मुआवज़ा, राहज़नी, काग़ज़
ग़ज़ल, ज़मीन, नज़र, ज़्यादा, रोज़, आवाज़, बाज़ार, आज़ादी, इंतज़ाम, हाज़िर, क़ब्ज़ा, इंतज़ार, ज़रूरी, ज़रिए, अंदाज़,
अज़ीज़(प्रिय), आतिशबाज़ी, इजाज़त, इंतज़ाम, इज़ाफ़ा, इज़्ज़त, इल्ज़ाम, औज़ार, क़ाज़ी, ख़ज़ाना, मिज़ाज,
गुज़ारिश, हाज़िर, चीज़, तराज़ू, तर्ज़, हज़ार, क़ाज़ी, तक़ाज़ा
क......... क़
.............................
फ़क़ीर, फ़क़त, फ़र्क़, तरक़्क़ी, तहक़ीक़ात, ताक़त, दिक़्क़त, क़ुबूल, क़दम, नुक़सान, क़ौम, शौक़, बक़ाया, बरक़रार, वक़्त, बाक़ी
बाक़ायदा, दिक़्क़त, बेक़रार, बेक़ाबू, मुक़ाबला, मौक़ा, यक़ीन, मक़ाम / मुक़ाम, मुलाक़ात, मशक़्क़त, रौनक़, रक़म, सबक़, वाक़या, वाक़ई,
शक, सलीक़ा, हक़ीक़त, नक़द, नक़ल, ज़ायक़ा, तक़ाज़ा, इत्तिफ़ाक़, क़िला, क़र्ज़, मौक़े, क़रीब, हक़, मक़सद, मुताबिक़, क़त्ल,
अक़्लमंद, आशिक़, इत्तिफाक़, इश्क़, क़तार, कफ़न, क़ुबूल, क़ब्र, क़रार, क़दम, क़द्र, क़स्बा, क़ाज़ी, क़ानून, क़ाबिल, क़िस्म,
क़िस्मत, क़ीमत, क़ुरान, क़ुर्क़ी, क़ुर्बानी, क़ुली, क़ैद, क़ौमी, चाक़ू, तक़ाज़ा, तक़दीर,
फ....फ़
............................
वफ़ा, सिफ़ारिश, हिफ़ाज़त, फ़साद, फ़िक्र, फ़िदा, फ़रमान, फ़रार, फ़र्श, फ़ज़ीहत, फ़तह, फ़तवा, फ़न, फ़रामोश, फ़िलहाल, फ़ीसदी (फ़ीसद कहें तो ज्यादा सही),
फ़क़ीर, फ़क़त, फ़ख़्र, फ़र्ज़ी, फ़रमाइश, फ़रेब, फ़रोख़्त, फ़व्वारा, फ़ुज़ूल, फ़ुरसत, फ़ेहरिस्त, फ़ौज, फ़ौरन, फ़र्ज़, अफ़सर,
मुख़ालिफ़त, फ़ैसला, साफ़, गिरफ़्तार, फ़ायरिंग, अफ़साने, अफ़सोस, अफ़वाह, आफ़त, इंसाफ़, इज़ाफ़ा, इत्तिफ़ाक़, ख़ौफ़,
सफ़र, रफ़्तार, ख़त्म, ख़ास, ख़बर, ख़िलाफ़, अख़बार, दाख़िल, आदमख़ोर, कारख़ाना, ख़तरनाक, ख़राबी, ख़रीद, ख़र्च, ख़ातिर,
ख़ामोश, ख़ुद, ख़ुश, ख़ून, ख़ूबसूरत, ख़्वाहिश, तारीख़, तख़्त, तनख़्वाह ( लिखें ऐसे लेकिन उच्चारण तनख़ा भी कर सकते हैं) , दमख़म, दस्तख़त, दाख़िल, पुख़्ता, ख़ानदान, फ़रोख़्त,
बरख़ास्त, बुख़ार, रुख़, शनाख़्त, तहख़ाना, दरख़्वास्त ( लिखें ऐसे लेकिन उच्चारण दरख़ास्त भी कर सकते हैं), दमख़म, मुख़ालिफ़त
ग़....ग़
.............................
फ़ारिग़, अग़वा, ग़ौर, ग़ुस्सा, ग़रीब, काग़ज़, ग़द्दार, ग़नीमत, ग़फ़लत, ग़म, ग़रज़मंद, ग़लत, ग़लतफ़हमी, गुंजाइश, ग़ुलामी,
ग़ुस्सा, ग़ैर, ग़ौर, दग़ा, दिमाग़, दाग़, नाबालिग़, पैग़ाम, बग़ल, बग़ावत, बग़ैर, बाग़ी, बालिग़, सुराग़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें