20 दिसंबर 2010

अररियाःजवानों का तांडव,4 की मौत,17 जख्मी

कुर्साकाटा के बटहरा गांव में एसएसबी के जवानों ने गोली मारकर चार लोगों की हत्या कर दी, फायरिंग में 17 लोग घायल हुए हैं, घायलों में पांच की हालत गंभीर है.
लोगों का कहना है कि गलत नीयत से जवान घर में घुसे, जब लोगों ने इस सनकी जवान को बंधक बना लिया तो मामले की खबर मिलते ही साथी जवानों ने घर में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी... गोलीबारी में चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई..इससे नाराज ग्रामीणों ने दो जवानों को दिनभर बंधक बनाकर रखा और दोनों की जमकर पिटाई की, पिटाई से दोनों जवानों की हालत गंभीर है..
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीआईजी और कमिश्नर मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं... उधर सरकार ने पीड़ित परिवारों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है,
घटना से इलाके में तनाव का माहौल है..गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है... लगातार हो रही वारदातों के चलते लोग कैंप हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं...


















3 टिप्‍पणियां:

Mohd. Qadar Shanas ने कहा…

ALLAH O akbar...
KARBALA to Friday ko hi khatam ho gai hai...Magar yeh Koun si KARBALA hai,, mere Dosto/Bhaiyo aur Khas kar k Hamare Desh k Nojawano.....Desh ki Rakchha/sewa mein itni IMANDARI...Wahhh !!

बेनामी ने कहा…

Hang them till death.

Mohammed Tariq ने कहा…

'' वर्दी में छुपे हैं आंतकवादी '' जिसके घर का चिराग बुझा हैं दर्द भी उसी को होता हैं ! अफ़सोस की बात हैं जिन्हें जनता की सुरक्षा के लिए वर्दी दी गयी वोह ही जनता के दुश्मन बन गए ..................