पहले चरण का चुनाव जनता दल यूनाइटेड के लिए लिटमस टेस्ट साबित होने जा रहा है...पार्टी पहले चरण के 47 सीटों में से कुल 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है...2005 के चुनाव में पार्टी ने 13 सीटों पर चुनाव जीता था जबकि तीन सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे...
पहले चरण के मतदान में जनता दल यूनाइटेड ने तेरह सीटें जीतें थी...जबकि पार्टी तीन सीटों में दूसरे नंबर पर थी...
जिन सीटों पर पार्टी ने बाजी मारी थी वो सीटें हैं
बेनीपट्टी शालीग्राम यादव
बाबूबरही कपिल देब कामत
झंझारपुर नीतीश मिश्रा
लौकहा हरि प्रसाद शाह
सुपौल बिजेन्द्र प्रसाद यादव
त्रिवेणीगंज विश्वमोहन कुमार
छातापुर विश्व मोहन भारती
जोकिहाट मंजर आलम
सिकटी मुरलीधर मंडल
आलमनगर नरेन्द्र कुमार यादव
सिंघेश्वर रामेश्वर प्रसाद यादव
मधेपुरा मनीन्द्र कुमार मंडल
महिषी गुंजेश्वर शाह
जिन सीटों पर पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी
फुलपरास भारत भूषण मंडल
धमदाहा लेसी सिंह
मनिहारी विश्वनाथ सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें