28 नवंबर 2010

झारखंड की पंचायत में लोगों की दिलचस्पी

पंचायत चुनाव का पहला चरण छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक खत्म हो गया...मतदान में लोगों की भारी दिलचस्पी देखने को मिली...राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक सरायकेला खरसांवा में सबसे अधिक 79 प्रतिशत और सबसे कम मतदान खूंटी साहेबगंज में 47 प्रतिशत हुआ है...

झारखंड की पंचायत में लोगों की दिलचस्पी को देखकर अधिकारी और नेता भी हैरान है...32 वर्षो बाद हो रहे झारखंड के पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा...ताजा आंकड़ों के मुताबिक लगभग 64.7 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया...
यूं तो नक्सलियों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा था...लेकिन लोगों में इसका कोई असर नहीं पड़ा...सुबह सुबह की गुलाबी सर्दी भी लोगों को वोट देने से रोक नहीं पाई...सात से सवा सात बजते बजते ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही थी...पंचायत चुनाव की खास
बात ये है कि यहां बैलेट पेपर से चुनाव कराये जा रहे हैं...इसलिए लोगों को वोट दिलाने के लिए
कोई खास ट्रेनिंग की ज़रुरत नहीं पड़ी...चुनाव आयोग के मुताबिक कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा...हांलाकि सिमडेगा और कुछेक स्थानों पर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प भी हुई...
पहले चरण के मतदान की समाप्ति के बाद आयोग दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गया है...प्रशासन ने भी कमर कस रखा है...ताकि बाकी चरणों का मतदान सफलतापूर्वक कराया जा सके...

कोई टिप्पणी नहीं: