01 अक्तूबर 2010

एजेंडे में मुस्लिम दलित और महिलाएं

कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर साफ संकेत दे दिया है कि उसके एजेंडे में मुस्लिम दलित और महिलाएं हैं...बिहार विधानसभा के पहले चरण के लिए 77 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा की है,,जिनमें 22 पर मुस्लिम, 19 पर दलित और 14 सीटों पर महिला उम्मीदवार खड़े किए हैं.. 
  बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सीमांचल और कोशी इलाके के आठ जिलों की सैंतालिस सीटों पर चुनाव होने हैं...ये इलाका मुस्लिम और दलित बहुल है..साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष महबूब अली कैसर औऱ कांग्रेस विधायक दल के नेता अशोक राम का क्षेत्र है,, इसलिए पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में सावधानी बरतते हुए नए सामाजिक समीकरण की ओर इशारा किया है.. कांग्रेस ने 22 मुस्लिमों को प्रत्याशी बनाकर स्पष्ट संकेत दिया है कि वो राज्य में मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करने की फिराक में है..साथ ही साथ दलित भी उनके एजेंडे में है...कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने भी अपने दौरे में इस बात के संकेत दे दिए थे,, कि इस बार पार्टी युवा और नए चेहरों के साथ-साथ नए सामाजिक सियासी समीकरण पर भी ध्यान देगी... 
जरूरत है काम की, बिहार के ऊँचे नाम की.. 
नारा के साथ चुनाव लड़ने जा रही कांग्रेस ने कोशिश की है कि वो हर सीट पर जिताऊ उम्मीदवार खड़ा करे...लगे हाथ दूसरे दलों से अलग हटकर राजनीति से गंदगी को भी खत्म करना चाहती है,, लेकिन ना चाहते हुए भी कांग्रेस की पहली लिस्ट में ऐसे कुछ नाम शामिल हो गए हैं.. जिनपर आपराधिक मामले लंबित हैं..
बहरहाल कांग्रेस की पहली सूची से दूसरे राजनीतिक दलों में खलबली मच गई है,, खासकर उन पार्टियों में जो लंबे समय से मुस्लिम राग अलापती रही हैं...जेडीयू को तो मुस्लिम, दलित औऱ महिला,,तीनों मोर्चों पर काग्रेस ने चुनौती दे दी है...मगर, इस राजनैतिक रणभूमि में किसका सियासी समीकरण चमकेगा,, ये तो 24 नवंबर को ही पता चल सकेगा,, जब वोटों की गिनती होगी...

कोई टिप्पणी नहीं: